AI हो रही है होशियार, इस रिपोर्ट में  हुआ खुलासा 

AI के आने से तकनीक में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

चैटबॉट्स के आने से लोगों की जिंदगी पर असर पड़ा है और कई  बदलाव आए हैं.

AI ने कुछ मामलों में इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है.

 चैटबॉट्स के सहारे हम बहुत सारे काम एआई की मदद से कर सकते हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार, एआई ने कई ऐसी चीजें देखी हैं जिसमें इंसानों को पीछे छोड़ दिया गया है.

इनमें इमेज और समरी जनरेट करने जैसे काम शामिल हैं.

डेनमार्क के एक प्रोजेक्ट लाइफ2वेक में तकनीकी अद्भुति के साथ साथ उसके खतरों की भी चेतावनी दी गई है.