जल्द लॉन्च होगी एयर टैक्सी, सिर्फ 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचाएगी

इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी चलाने की  तैयारी कर रही है.

यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) एयर टैक्सी होगी.

एक एयर टैक्सी में 4 यात्री और 1 पायलट सवार हो सकेंगे.

दिल्ली से गुरुग्राम की 7 मिनट की यात्रा के लिए 2,000-3,000 रुपये किराया होगा.

अभी इस दूरी को तय करने में 90 मिनट लगते हैं और किराया 1,500 रुपये  तक होता है.

एयर टैक्सी 2026 में शुरू होगी और इसके लिए 200 इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट तैनात किए जाएंगे.

लॉन्च पैड के लिए जगह भी फाइनल की जा रही है.