जानिए कौन है दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अमीर और गरीब उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.
वायनाड से राहुल गांधी, मेरठ से अरुण गोविल, मथुरा से हेमा मालिनी जैसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इस चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार वेंकटरमाने गौड़ा हैं, जो कर्नाटक से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्हें 'स्टार चंदू' के नाम से भी जाना जाता है.
चुनाव में गौड़ा का मुकाबला पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी से है.
सबसे गरीब उम्मीदवार लक्ष्मण नागोराव पाटिल हैं, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से चुनाव लड़ रहे हैं.
पाटिल ने अपनी संपत्ति को केवल 500 रुपये माना है.