गणतंत्र दिवस 2024 पर इन मैसेज से जगाएं देशभक्ति की भावना

न भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें नमन

जब संस्कार, संस्कृति और शान मिले ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिलें 

भारत के उन वीरों को सलाम, जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान. अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा, लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत.

वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए, दिल एक और एक जान है हमारी, ये हिंदुस्तान शान है हमारी

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है. 

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है.

देश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमें अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें