फोन को नहीं करना चाहिए 100% चार्ज, बैटरी हो सकती है खराब 

 डिजिटल युग में लैपटॉप और स्मार्टफोन के बिना जीना अब  असंभव हो गया है.

इन डिवाइसों का उपयोग हमारे कामों को करने में होता है, लेकिन यह हमारी हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है. 

डिवाइस को चार्ज करने के दौरान भूल जाना या 100% तक चार्ज करना खतरनाक हो सकता है.

बैटरी के लिए सबसे अच्छा समय है जब वह 30-50% चार्ज होती है.

बैटरी के लिए सही होता है जब उसे 20% से कम रहने पर चार्ज किया जाए और 80% तक ही चार्ज किया जाए.

बैटरी को 100% तक चार्ज करना उसकी लाइफ को कम कर सकता है.

एक्सपर्ट्स अनुसार, बैटरी को चार्ज करना और निकालना इसे 20% से कम और 80% तक ही रखना चाहिए.