जल्द लॉन्च होगा NISAR,  क्लाइमेट चेंज की स्टडी में होगा कारगर

इसरो और नासा का सैटेलाइट NISAR जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

यह रडार सिस्टम क्लाइमेट चेंज के लिए महत्वपूर्ण है और जंगलों और वेटलैंड की निगरानी करेगा.

NISAR का उपयोग कार्बन सर्किल पर कार्रवाई के लिए किया जाएगा.

इस सैटेलाइट से आने वाली जानकारी से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी.

NISAR हर 12 दिनों में पूरी धरती का विश्लेषण करेगा.

यह जंगल और वेटलैंड के कार्बन के रेगुलेशन को निगरानी करेगा.

लोगों की सुरक्षा के लिए इससे आने वाली जानकारी महत्वपूर्ण है.

NISAR से आने वाली जानकारी से आपदाओं का पहले से ही पता  लगाया जा सकेगा.