एक लाख के बजट में लड़कियों के लिए  बेस्ट हैं ये 5 स्कूटर 

इन स्कूटरों की शुरुआती कीमतें 65,514 रुपये से शुरू होती हैं.

TVS Jupiter की पांच वेरिएंट्स मार्केट में हैं, जो फ्यूल इकोनॉमी  को ध्यान में रखते हैं.

TVS Jupiter की एक्स-शोरूम प्राइस 73,340 रुपये से शुरू होती है और 89,748 रुपये तक जाती है. 

Hero Pleasure में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और i3s टेक्नोलॉजी है.

Hero Pleasure की एक्स-शोरूम प्राइस 71,213 रुपये है.

Honda Dio में इंटेलीजेंट मीटर और बड़े पहिए की विशेषता है.

Honda Dio की औसत एक्स-शोरूम प्राइस 74,235 रुपये है.

TVS Scooty Pep Plus में  4-स्ट्रोक इंजन है और 6 कलर  ऑप्शन उपलब्ध हैं.

TVS Scooty Pep Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 65,514 रुपये से शुरू होकर 68,414 रुपये तक जाती है.

TVS Scooty Zest 110 में 3D लोगो और 19 लीटर स्टोरेज है.

TVS Scooty Zest 110 की एक्स-शोरूम प्राइस 74,456 रुपये से शुरू होकर 75,818 रुपये तक जाती है.