जानिए क्या है Diplomatic Passport, आम पासपोर्ट से कितना अलग?

Diplomatic Passport भूरे रंग का होता है.

Diplomatic Passport की वैधता 5 साल के लिए होती है. 

Diplomatic Passport को Type-D Passport भी कहा जाता है. 

भारतीय सांसदों को भी Diplomatic Passport दिय़ा जाता है.

पासपोर्ट सरकार की ओर से आधिकारिक यात्रा करने के लिए अधिक्रत होते हैं.

केंद्रिय मंत्री और सांसद पासपोर्ट से यात्रा करने के लिए अधिक्रत होते हैं.

जो अक्सर सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश यात्रा करते हैं.