Pakistan ने फिर मांगा लोन, रीपेमेंट पर कन्फ्यूजन में IMF
पाकिस्तान में कैश क्रंच, महंगाई, करप्शन, और संसाधनों की कमी
की समस्याएं हैं.
इन समस्याओं के कारण भारी आर्थिक त्रासदी हो रही है.
IMF से लोन की मांग के बाद भी संदेह है कि पाकिस्तान कर्ज चुका
सकेगा या नहीं.
IMF की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कर्ज चुकाने की
क्षमता पर गंभीर जोखिम है.
IMF के हवाले से, देश को नीतियों को लागू करने और समय पर वित्तपोषण पर निर्भर है.
IMF ने पाकिस्तान को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की
मंजूरी दी है.
पिछले लोन के बाद, अब पाकिस्तान फिर से IMF से लोन मांग रहा है.