'ज्ञानवापी में बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था', ASI सर्वे में हुआ खुलासा!

ASI ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण किया था.

रिपोर्ट से पता चलता है कि उस स्थान पर एक हिंदू मंदिर मौजूद था.

 जिसे 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के शासनकाल के दौरान नष्ट कर दिया गया था.

सर्वे के दौरान एक पत्थर मिला शिलालेख मिला जिसका टूटा हुआ हिस्सा पहले से ASI के पास था

साथ ही देवनागरी, तेलुगु और कन्नड़ जैसी लिपियों में 34 शिलालेख पाए गए हैं.

इसके बाद हिंदू पक्ष सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कई दावे कर रहा है.

मुख्य द्वार जो अभी बंद है उस पर जानवरों व पक्षियों की नक्काशी दिखाई देती है, जो इसके हिंदू मूल का संकेत देती है.

पुरातात्विक साक्ष्य बताते हैं कि मस्जिद के निर्माण से पहले उस स्थान पर एक हिंदू मंदिर था.