भारत का गोल्ड रिजर्व India नहीं, इस देश  में रखा गया है, जानें

किसी भी देश के लिए उसका गोल्ड रिजर्व महत्वपूर्ण होता है.

गोल्ड रिजर्व देश की मुद्रा को मजबूती देने और उसे सपोर्ट करने के  लिए होता है.

गोल्ड रिजर्व से देश की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

गोल्ड रिजर्व के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले स्थान पर है और भारत 9वें स्थान पर है.

भारत का गोल्ड रिजर्व 822 टन से अधिक है.

इसका नियंत्रण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास है.

भारत का गोल्ड रिजर्व इंग्लैंड के लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखा गया है.

भारत का गोल्ड रिजर्व इंग्लैंड के अलावा स्विट्ज़रलैंड के बैंक और पूर्व में  शंघाई बैंक में भी रखा गया है.