आपकी ID पर कितने SIM हैं चालू,  इस तरीके से पता करें

कई बार लोगों की ID पर बिना उनकी जानकारी के सिम चालू रहती है.

गलत उपयोग होने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी हो सकती है.

आप घर बैठे 2 मिनट में पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी  सिम एक्टिव हैं.

इसके लिए कोई शुल्क नहीं  देना होगा.

सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in  पोर्टल पर जाएं.

बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें.

आपकी ID से जुड़ी सभी सिम की जानकारी सामने आ जाएगी.