जानिए क्या है नौतपा और विज्ञान में  क्या है इसकी मान्यता

नौतपा का मतलब है 9 दिनों तक भयानक गर्मी

वैज्ञानिक और मौसम विभाग नौतपा को ट्रेडिशनल नॉलेज मानते हैं, लेकिन इसे वैज्ञानिक रूप से मान्यता नहीं देते.

नौतपा एक पारंपरिक शब्द है, जैसे सर्दियों में कश्मीर में चिल्लई कलां का इस्तेमाल होता है.

मई के तीसरे हफ्ते से जून के पहले हफ्ते तक करीब 15 दिनों तक भयानक हीटवेव चलती है.

 नौतपा की शुरूआत 25 मई से होती है और यह 2 जून तक चलता है.

इस दौरान कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

ज्योतिष के अनुसार, इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है और नौ दिनों तक वहीं रहता है.

किसान मानते हैं कि इन दिनों की गर्मी जितनी ज्यादा होगी, बारिश उतनी ही अच्छी होगी.

विज्ञान नौतपा को नहीं मानता और मॉनसून के साइकिल के आधार पर इस धारणा को खारिज करता है.