ट्रेन के कोच पर रंगीन पट्टियों का  क्या है मतलब, जानें

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिससे हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं.

ट्रेन के कोच के ऊपर बनी रंगीन पट्टियों का विशेष मतलब होता है.

द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित कोच की अंतिम खिड़की पर सफेद पट्टी होती है.

जिससे यात्री अनारक्षित कोच को आसानी से पहचान सकते हैं.

पीली पट्टी वाले कोच बीमार और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित होते हैं.

जिससे डॉक्टरों को आवश्यकता होने पर सही कोच का पता चल जाता है.

ग्रे कोच पर हरी पट्टी होती है, जो यह दर्शाती है कि कोच केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है.

लाल पट्टी ईएमयू और मेमू ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट का संकेत देती है.