तरबूज पर ये चीज डाल कर खाने से बढ़ता है पोषण और स्वाद

तरबूज गर्मियों में हाइड्रेटेड रखने के लिए सबसे पसंदीदा फल है.

अधिकतर लोग गर्मी में तरबूज में नमक डालकर खाना पसंद करते हैं.

तरबूज में नमक मिलाकर खाने से पोषक तत्व दोगुने हो जाते हैं और पाचन क्रिया में सुधार होता है.

नमक मिलाने से तरबूज शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करता है  और लू से बचाता है.

तरबूज में नमक मिलाने से यह ज्यादा मीठा और जूसी हो जाता है.

फलों में सी-सॉल्ट या हिमालयन पिंक सॉल्ट का उपयोग करना चाहिए.

ये नमक फल के नेचुरल स्वाद को बिगाड़े बिना उसे नमकीन बना देते हैं.