राबड़ी सरकार में मंत्री, तीखे तेवर...कौन हैं बिहार के नए Dy CM सम्राट चौधरी?
भाजपा के सम्राट चौधरी आज बिहार के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं.
सम्राट चौधरी वर्तमान में भाजपा एमएलसी और विधान परिषद में पार्टी के नेता हैं.
सम्राट चौधरी को पिछले साल बिहार भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
सम्राट चौधरी साल 2017 में भाजपा में शामिल हुए. उनके पिता, शकुनी चौधरी भी पूर्व सैनिक से नेता बने थे.
म्राट चौधरी 2014 तक राजद के साथ थे और उसके बाद वह जदयू में शामिल हुए थे.
कोइरी समुदाय से आने वाले ओबीसी नेता सम्राट चौधरी की पहचान उनकी भगवा पगड़ी और भगवा गमछा से है.
वह राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी रहे. उनका राजनीतिक करियर साल 1999 में शुरू हुआ.
अब भाजपा ने उन्हें बिहार का डिप्टी सीएम ननाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. वे तीखे तेवर वाले नेताओं में गिने जाते हैं.