टीम इंडिया को इंग्लैंड के स्पिनर्स ने छकाया, हैदराबाद में कहां चूक गए मेजबान?

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को हराकर 1-0 की लीड ले ली है. 

ओली पोप ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए शानदार 196 रन बनाए.

 190 रनों से पिछड़ने के बाद भी इंग्लैंड ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और शुरु से ही अटैक किया.

 दूसरी पारी में इंडियन स्पिनर्स के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रिवर्स स्वीप का सहारा लिया.

वहीं इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने खूब योगदान दिया. 

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग भी अंग्रेजों के लिए फायदामेंद रही.

वहीं इंग्लैंड के अटैक के सामने इंडियन टीम अपनी डिफेन्सिव बैटिंग के कारण खुद की मुश्किलें बढ़ाती दिखी.