PM मोदी ने त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में की पूजा, देखें PHOTOS
PM मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया.
नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस प्राचीन खंडहरों के पास स्थित है.
नया कैंपस उन्हीं खंडहरों के पास स्थित है जहां पुरानी नालंदा को
गिराया गया था.
पुरानी नालंदा में 300 से ज्यादा कमरे थे, सात बड़े-बड़े हॉल थे और इसकी लाइब्रेरी नौ मंजिला हुआ करती थी.
नई नालंदा में 40 क्लासरूम हैं और 1900 बच्चों के पढने के इंतजाम हैं.
पुराने समय में साहित्य, ज्योतिष, मनोविज्ञान, कानून, खगोलशास्त्र, विज्ञान, युद्धनीति, इतिहास आदि विषय पढ़ाए जाते थे.
पहले नालंदा यूनिवर्सिटी में 10 हजार विद्यार्थी और 2 हजार शिक्षक हुआ करते थे.