ओम बिरला चुने गए नए लोकसभा स्पीकर, जानिए क्यों अहम है ये पद

लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA ने ओम बिरला को और INDIA ब्लॉक ने के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया थे.

लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA ने ओम बिरला को ध्वनि मत से विजयी घोषित किया गया.

स्पीकर सदन की कार्यवाही संचालित और मनी बिल तय करता है.

स्पीकर सदन में अनुशासन बनाए रखने और प्रस्तावों की मंजूरी देता है.

लोकसभा से पारित सभी विधेयकों पर स्पीकर के हस्ताक्षर आवश्यक होते हैं.

किसी प्रस्ताव पर टाई वोट की स्थिति में स्पीकर का वोट निर्णायक होता है.

 स्पीकर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता भी करता है.