Crime News देखने से हो सकती है ये बीमारी, हो जाएं सावधान

अखबारों में क्राइम की खबरें अक्सर पन्ने भर देती हैं, जिनमें मर्डर, लूट और चोरी शामिल होते हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्राइम की सच्ची खबरें ज्यादा देखना मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

मीडिया में क्राइम और हिंसा से जुड़ी खबरें देखने या पढ़ने से मीन वर्ल्ड सिंड्रोम का खतरा हो सकता है.

इसमें व्यक्ति हिंसा और क्राइम को असलियत मानकर खुद को क्राइम सीन में उलझा हुआ महसूस करता है.

दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ता है, जिससे व्यक्ति क्राइम की घटनाओं में और ज्यादा उलझता है.

इस सिंड्रोम से प्रभावित व्यक्ति समाज के साथ अजीबोगरीब व्यवहार करने लगता है.

व्यक्ति को हर जगह डर महसूस होता है और हर व्यक्ति पर शक होता है.

व्यक्ति को हर जगह डर महसूस होता है और हर व्यक्ति पर शक होता है.