बंद होगा देसी सोशल मीडिया एप Koo,
जानें क्या है वजह
देसी सोशल मीडिया स्टार्टअप कू (Koo) बंद होने जा रहा है.
कू के को-फाउंडर अप्रेमया राधाकृष्णन ने लिंक्डइन पोस्ट में इसका खुलासा किया.
DailyHunt भी उन कंपनियों में शामिल थी जिनसे बातचीत
चल रही थी.
बातचीत सफल नहीं होने पर कंपनी के फाउंडर ने कू को बंद करने
का फैसला किया.
कू को एक्स (पूर्व ट्विटर) के विकल्प के रूप में पेश किया गया था.
कू को 2019 में अप्रेमया राधाकृष्णन और मयंक बिद्वतका ने शुरू किया था और मार्च 2020 में लॉन्च किया गया.
कू तब चर्चा में आया जब किसानों के प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद हुआ.