जानिए कितनी है ब्रिटेन के नए PM Keir Starmer की नेटवर्थ

14 साल बाद लेबर पार्टी ने आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर बड़ी जीत हासिल की है.

किएर स्टार्मर अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं और शुक्रवार को पद संभाल सकते हैं.

लेबर पार्टी को 403 सीटें मिली हैं, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 110 सीटों से पिछड़ गई है.

किएर रॉडनी स्टार्मर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, उनके पिता फैक्ट्री में टूल बनाते थे और मां नर्स थीं.

Prolific London के अनुसार, किएर स्टार्मर की कुल संपत्ति करीब 82 करोड़ रुपये है.

2021 और 2022 में सांसद और विपक्ष नेता के रूप में स्टार्मर की कमाई £76,961 और £49,193 थी.

जबकि स्टार्मर ने बैरिस्टर के रूप में £21,000 से ज्यादा की कमाई की.

उनकी पत्नी विक्टोरिया के पास उत्तरी लंदन में एक घर है जिसकी कीमत 10 लाख पाउंड से ज्यादा हो सकती है.