भारत की इस 'कमजोरी' का फायदा उठाने के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया प्लान

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से हरा दिया. 

पांच मैचों की सीरीज में मेहमानों ने 1-0 की बढ़त बना ली है.  

भारत को पहले टेस्ट में हार के बाद अपनी रणनीति पर फिर से काम करने की जरूरत है..

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ऑल-स्पिन अटैक का संकेत दिया है. 

विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में रैंक टर्नर पिच मिलने की पूरी संभावना है. 

पिछले मैच में स्पिन पिच पर अंग्रेजों को फंसाने का दांव भारत को ही उल्टा पड़ा था.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन का मुकाबला करने के लिए स्वीप शॉट्स का उपयोग किया था.

जडेजा और राहुल भी चोट के कारण बाहर होने से भारत की दिक्कत हो सकती है.

भारत ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया हैं.