Microsoft Outage में क्या साइबर अटैक की है संभावना?

Microsoft 365 की सर्विसेस दुनियाभर में ठप हो गई हैं.

लाखों Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन और शटडाउन की समस्याएं  आने लगीं.

कई लोग इसे साइबर अटैक से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि साइबर एक्सपर्ट्स इसे टेक्निकल फॉल्ट मानते हैं.

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर साइबर अटैक के  आरोप लग रहे हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि साइबर अटैक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

सवाल उठ रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने बिना टेस्टिंग के इतना बड़ा अपडेट कैसे वर्ल्डवाइड पुश करने दिया.

इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग हो रही है.