Budget 2024 के बाद कितना सस्ता हुआ मोबाइल फोन और चार्जर
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया.
बजट में
मोबाइल फोन और चार्जर
की कीमतें घटाने की घोषणा की गई.
मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी गई है.
अब मोबाइल और चार्जर खरीदने पर 5% कम देना होगा.
20 हजार रुपये के फोन पर पहले 20% कस्टम ड्यूटी से फोन की कीमत 24 हजार रुपये हो जाती थी.
अब 20 हजार रुपये के फोन पर 15% कस्टम ड्यूटी से फोन की कीमत 23 हजार रुपये होगी.
इससे 20 हजार रुपये के फोन की खरीद पर 1 हजार रुपये की बचत होगी.
चार्जर पर भी अब 15% कस्टम ड्यूटी लगेगी.