नॉन स्मोकर्स में बढ़ रहा हैं लंग कैंसर, जानें क्या है कारण
लंग कैंसर अमेरिका और एशियाई देशों में तीसरे सबसे बड़े कैंसर के रूप में फैल रहा है.
पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद लंग कैंसर तेजी से बढ़ रहा है.
लंग कैंसर का प्रमुख कारण धूम्रपान माना जाता है.
धूम्रपान न करने वाले लोगों में भी लंग कैंसर तेजी से बढ़ रहा है.
भारत, अमेरिका और एशिया में नॉन-स्मोकर्स में लंग कैंसर के मामलों में वृद्धि हो रही है.
लंग कैंसर के अन्य कारणों में सेकंड हैंड स्मोकिंग, वायु प्रदूषण, खदानों और फैक्ट्रियों में काम करना हैं.
रेडॉन गैस, जो रंगहीन और गंधहीन होती है, लंग कैंसर का प्रमुख कारण है और इसे देखा नहीं जा सकता.