Samsung ला रहा है Galaxy AI, फीचर हैं एडवांस
Samsung के CEO TM रोह ने यह कन्फर्म किया है कि 2025 तक और एडवांस्ड गैलक्सी AI लॉन्च होगा.
गैलक्सी एस24 सीरीज में आए AI फीचर्स 2025 तक मुफ़्त होंगे.
इसके बाद OpenAI और Microsoft के सब्स्क्रिप्शन मॉडल की तरह पैसे चार्ज किए जाएंगे.
गैलक्सी AI फीचर्स अभी सिर्फ गैलक्सी 24 सीरीज पर ही सीमित है.
ये जल्द ही 100 मिलियन से अधिक गैलक्सी डिवाइसेस पर उपलब्ध होंगे.
और पिछली जेनेरेशन के फ्लैग्सशिप्स जैसे गैलक्सी एस23 और गैलक्सी फोल्ड में भी उपलब्ध होंगे.
मौजूदा गैलक्सी AI फीचर्स में सर्कल टू सर्च,लाइव कल ट्रांसलेशन, फोटो असिस्ट और नोट असिस्ट शामिल हैं.
Samsung भारत में मैन्यफैक्चरिंग को भी बढ़ा रहा है और जल्द ही गैलक्सी लैपटॉप्स की असेंबली भी शुरू करेगा.