ज्यादा Headphone लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान

हेडफोन का ज्यादा उपयोग कानों को नुकसान पहुंचा सकता है और सुनने की क्षमता कम कर सकता है.

बदलती लाइफस्टाइल में लोग लंबे समय तक इनका इस्तेमाल कर रहे हैं.

WHO के अनुसार, 2050 तक 12 से 35 साल की उम्र के 100 करोड़ से अधिक युवा बहरे हो सकते हैं.

हेडफोन और ईयरफोन के कारण सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है.

वर्तमान में 12 से 35 साल तक के 50 करोड़ लोग बहरेपन की चपेट में हैं.

इनमें से 25% लोग लंबे समय तक तेज साउंड में ईयरफोन का  इस्तेमाल करते हैं.

हेडफोन वॉल्यूम 75 से 105 डेसीबल का उपयोग सुरक्षित है.

कानों के लिए सबसे सेफ वॉल्यूम 20 से 30 डेसीबल है.