फ्लिपकार्ट ने शुरु की Quick Commerce सर्विस, Blinkit को देगी टक्कर

फ्लिपकार्ट ने Quick Commerce Market में अपनी नई सर्विस "फ्लिपकार्ट मिनट्स" शुरू की है.

इस सर्विस में किराने का सामान और स्मार्टफोन जैसे उत्पाद 10 से 15 मिनट के भीतर डिलीवर किए जाएंगे.

फिलहाल यह सेवा बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में शुरू की गई है.

100 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर फ्लिपकार्ट मुफ्त डिलीवरी भी प्रदान कर रहा है.

फ्लिपकार्ट मिनट्स की सीधी टक्कर  Blinkit, Zepto, और Swiggy Instamart जैसी कंपनियों से होगी.

भारत में 10 मिनट की किराना डिलीवरी की सर्विस की मांग तेजी से बढ़ रही है.

अमेजन ने अभी तक Quick Commerce Market में कदम नहीं रखा है.