पन्ना जिले की इस नदी में मिलते हैं हीरे

भारत में बुंदेलखंड के पन्ना जिले की रुन्झ नदी में हीरा मिलने की घटनाएं होती हैं.

ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के मौसम में इस नदी में हीरे बहकर आते हैं.

बरसात के समय लोग नदी के किनारों पर कंकड़ पत्थर में हीरा  तलाशने आते हैं.

नदी में हीरा मिलना दुर्लभ है, लेकिन कई लोग यहां से हीरा पाकर मालामाल हो चुके हैं.

2 साल पहले एक किसान को यहां 72 कैरेट का हीरा मिला था.

इस घटना के बाद हजारों लोग हीरा तलाशने के लिए इस नदी के पास पहुंचे थे.

वन विभाग ने इस इलाके में ग्रामीणों के आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.