Vistaar NEWS

Ration e-KYC: छत्तीसगढ़ के 1.25 लाख हितग्राहियों की बढ़ी टेंशन, ई-केवाईसी नहीं होने पर अगले महीने से रुक सकता है राशन!

Ration card

राशन कार्ड

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकारी राशन पाने वाले लाखों परिवारों की समस्या बढ़ने वाली है. जिन परिवारों ने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है, ऐसे हितग्राहियों को अगले महीने से राशन नहीं मिलेगा. बता दें कि, ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं इससे आम गरीब परिवारों पर सीधा असर पड़ने वाला है.

1.25 लाख लोगों को केवाईसी बाकी

पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत बस्तर जिले में लाखों परिवारों को हर महीने अनाज दिया जाता है. लेकिन राशन कार्ड की ई-केवाईसी ना होने के कारण हजारों परिवारों से ये सुविधा छि‍नने वाली है.

मौजूदा जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले में कुल 8 लाख 23 हजार 610 हितग्राही राशन कार्ड में दर्ज हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 6 लाख 72 हजार लोगों ने ही अब तक ई-केवाईसी पूरी की है. वहीं बाकी के लगभग 1 लाख 25 हजार लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है और अगर इन लोगों द्वारा जल्द ई-केवाईसी नहीं कराई गई तो अगले महीने से उन्हें सरकारी अनाज नहीं मिलेगा.

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

खाद्य विभाग ने फर्जी लाभार्थियों को हटाने और वास्तविक जरूरतमंदों तक सरकारी अनाज पहुंचाने के मकसद से ई-केवाईसी अनिवार्य की है. विभाग का दावा है कि निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, जमीनी हकीकत बताती है कि अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण तकनीकी प्रक्रिया और डॉक्यूमेंटेशन के चलते असमंजस में हैं.

10 दिसंबर केवाईसी की अंतिम तारीख

बस्‍तर जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि विभाग से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करने के निर्देश मिले हैं. पांच साल से कम उम्र के सदस्यों को छोड़कर लगभग 1,25,000 सदस्यों का केवाईसी होना बचा है. इन्हें अगले 10 दिनों के भीतर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं और सभी को इसके संबंध में सूचित भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: CG News: सरकारी कर्मचारियों की शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, आदेश जारी

उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वहां सूची प्रदर्शित है. तो सभी कार्डधारियों से भी अपील है कि जिनके परिवार में किसी सदस्य का केवाईसी बचा हो, वे अपने नजदीकी राशन दुकान में जाकर केवाईसी करवा लें. फिलहाल विभाग की ओर से ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर बताई गई है. 

Exit mobile version