Vistaar NEWS

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 10 की मौत, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Bilaspur Train Accident

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज शाम करीब 4 बजे एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. हादसे में मेमू ट्रेन और सामने से आ रही मालगाड़ी आपस में टकरा गई. दोनों रेल गाड़‍ियों की टक्‍कर इतनी भयानक कोरबा से बिलासपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन मेमू का इंजन पटरी सीधे सामने से आ रही मालगाड़ी पर चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है और कई यात्रियों के घायल बताए जा रहे हैं.

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

हादसे के बाद डीआरएम बिलासपुर द्वारा हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. डीआरएम बिलासपुर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्‍ट में लिखा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उस्लापुर -7777857338

डीआरएम बिलासपुर ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है.

रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए किया 10-10 लाख की सहायता राशि का ऐलान

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख और सामान्‍य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. रेलवे ने लिखा है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है. रेलवे ने लिखा कि दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.

रेलवे ने आगे लिखा कि रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है.

Exit mobile version