Vistaar NEWS

Chhattisgarh में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, फिर मिले 10 नए मरीज, ये जिले बने हॉटस्पॉट

Corona Virus (Symbolic Image)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को फिर प्रदेश में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 5 रायपुर में मिले हैं, जबकि दुर्ग में 2 मरीज, धमतरी, सरगुजा और बिलासपुर में 1-1 मरीज मिले हैं. नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. कोरोना वायरस अब तक प्रदेश के 10 जिलों में फैल चुका है. वहीं, एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है.

61 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. इनमें कुछ मरीज अस्पतालों में हैं, जबकि ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं.

6 मई को सबसे ज्यादा मरीज सामने आए

इस बार प्रदेश में कोविड के सबसे ज्यादा मरीज 6 मई को मिले थे. एक ही दिन में रायपुर में 11, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 मरीज के साथ कुल 17 मरीज मिले थे.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने बताया अपने फिट होने का राज, इस योग को कर पेट किया अंदर

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

भारत सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही हैं, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार ने मौसमी बीमारियों और कोविड-19 दोनों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सजग रहें, लेकिन भयभीत न हों.

ये भी पढ़ें- ‘हेडिंग पढ़ी, समाचार नहीं पढ़ा…’, करोड़ों के घोटाले पर बोलकर बुरी तरह फंस गए दिग्विजय सिंह, विजय शर्मा ने ली चुटकी, CG से MP तक सियासी पारा हाई

राज्य सरकार तैयार

कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी करें, आवश्यक जांच कराएं और समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Exit mobile version