Vistaar NEWS

CG News: आज से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई और आखिरी तारीख

special_educator

फाइल इमेज

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. आज से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के इन रिक्त पदों के लिए योग्यता के आधार पर भर्ती होगी. जानें इन पदों के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन

छत्तीसगढ़ में आज से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इन पदों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती की जाएगी.

जानें पदों की डिटेल

स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों में प्राथमिक में 50 पद, उच्च प्राथमिक में 30 और माध्यमिक में 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हैं. प्राथमिक के लिए डीएड स्पेशल एजुकेशन उत्तीर्ण, उच्च प्राथमिक के लिए बीएड स्पेशल एजुकेशन उत्तीर्ण और माध्यमिक के लिए स्नातकोत्तर और बीएड स्पेशल एजुकेशन पास होना जरूरी है.

कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी. यानी आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है. आवेदक को आवेदन अपने निवासरत जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पते पर जमा करना होगा. आवेदन केवल पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CG Monsoon: रायपुर, बिलासपुर-सरगुजा समेत इन जिलों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां देखें पूरी डिटेल

इन पदों के लिए भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नीति, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर उपलब्ध हैं. राज्य सरकार ने सभी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा कर इस अवसर का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें- CG Open School Result: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Exit mobile version