Naxal Surrender: नारायणपुर में नक्सलवाद संगठन को बड़ा झटका लगा है. जहां नारायणपुर पुलिस अधीक्षक के सामने 5 महिला सहित कुल 11 नक्सलियों ने सरेंड़ किया.
इसमें माड़ डिवीजनल SZC रनीता के टीम में गार्ड 2 नक्सली भी शामिल है. इन नक्सलियों पर कुल 37 लाख का इनाम था. इन्हें 50 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दि गई.
MMC जोन के 3 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
इसके पहले शनिवार को दरेकसा एरिया कमेटी कमांडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी निवासी रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा, बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली निवासी सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा और नारायणपुर जिले के रेखापाल निवासी रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम ने पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के सामने सरेंडर किया था.
