Vistaar NEWS

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू सचिवालय से हुए मुक्त

File Photo

File Photo

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. राज्य के 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक सर्जरी का आदेश जारी किया. शासन की तरफ से जारी आदेश में रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू सचिवालय से हुए मुक्त कर दिए गए हैं. रेणु पिल्ले को व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है और साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक का पद दिया गया है और बिलासपुर राजस्व मंडर के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू के अलावा सोनमणि बोरा, डॉ रोहित यादव, अविनाश चंपावत, मुकेश कुमार बंसल, अंकित आनंद, भुवनेश यादव, कुलदीप शर्मा, रवि मित्तल, डॉ फरिहा आलम, जितेंद्र यादव, लोकेश कुमार, पठारे अभिजीत बबन IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है.

14 IAS अधिकारियों की इन जगहों पर हुई तैनाती

ये भी पढे़ं: Raipur: नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने की प्रेमी की हत्या, लॉज का कमरा बंदकर भागी, ट्रेन से पहुंची मां के पास


Exit mobile version