CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है. गुरुवार शाम 15 आईपीएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.
2004 बैच के IPS अधिकारी हैं संजीव शुक्ला
राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के साथ ही संजीव शुक्ला को शहर का पहला कमिश्नर बनाया गया है. संजीव शुक्ला 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. अब तक वे बिलासपुर रेंज के आईजी के पद पर तैनात थे.
इन IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
- संजीव शुक्ला(IPS-2004) को बिलासपुर आईजी रेंज से पुलिस कमिश्नर, रायपुर बनाया गया है.
- रामगोपाल गर्ग (IPS-2007) को पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बनाया गया है.
- अभिषेक शांडिल्य (IPS-2007) को राजनांदगांव रेंज से पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज पदस्थ किया गया है.
- बालाजी राव सोमावर (IPS-2007), जो पुलिस मुख्यालय रायपुर में कानून व्यवस्था देख रहे थे, उनको पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज नियुक्त किया गया है.
- अमित तुकाराम कांबले (IPS-2009) को कांकेर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय बनाया गया है.
- लाल उमेंद सिंह (IPS-2011) को रायपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर पदस्थ किया गया है.
- शशि मोहन सिंह (IPS-2012) को जशपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ नियुक्त किया गया है.
- दिव्यांग पटेल (IPS-2014) को रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर बनाया गया है.
- उमेश प्रसाद गुप्ता(IPS-2020) को सेनानी 14वीं बालोद से पुलिस उपायुक्त(मध्य) रायपुर नगरीय बनाया गया है.
- संदीप पटेल(IPS-2020) को सेनानी 16वीं वाहिनी नारायणपुर से पुलिस उपायुक्त(पश्चिम) रायपुर नगरीय बनाया गया है.
ये भी पढे़ं: कौन है 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल दा? 10 साथियों के साथ झारखंड में हुआ ढेर
