Vistaar NEWS

Raipur में डबल मर्डर से सनसनी, शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, 2 युवकों की चाकू मारकर की हत्या

Raipur News

रायपुर में डबल मर्डर

Raipur: नए साल के एक दिन पहले राजधानी में डबल मर्डर से हड कंप मच गया है. छह बदमाशों ने मिलकर बजरंग दल के नेता और उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

2 युवकों की चाकू मारकर की हत्या

दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान का है. 30 दिसंबर की देर रात कृष्णा यादव व सचिन बड़ोले बैठे हुए थे. थोड़ी दूर पर ही उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक भी आग जलाकर बैठे थे. इसी दौरान शराब पीने को रोकने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आग सेक रहे छह युवकों ने धारदार हथियार और पत्थर से सचिन बडोले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जब सचिन के ऊपर हमला किया जा रहा था उसे वक्त कृष्णा कुछ दूर में था. ऐसे में गत के पास सदस्य कृष्ण के पीछे दौड़े और ग्राउंड से 500 मीटर दूर उसके घर के सामने ही उसकी बेरहमी से पत्थर ईट से मार मार कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- New Year में अंबिकापुर में अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती, पर्यटन स्थलों पर भी रहेगी नजर

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां का खंड संयोजक था. जब तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक यहां से नहीं हटेंगे.

पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

घटना के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी है तथा आपस में परिचित भी बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो दोनों पक्ष के लोगों की पूर्व में भी विवाद ओर मारपीट हुई है.

अपराधी तत्व के लोग बक्शे नहीं जाएंगे – श्याम बिहारी जायसवाल

चांगोरा भाटा में दो लोगों के मर्डर के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोई भी अपराधी तत्व के लोग बक्शे नहीं जाएंगे. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ नकेल कस रही है. ऐसे लोगों को कड़े से कड़े दंड दिलाया जाएगा.

Exit mobile version