Vistaar NEWS

Chhattisgarh में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की होगी जांच, केंद्र के निर्देश पर हो रही तलाशी

CG News

CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से भारत आए लोगों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में रहने वाले 2000 पकिस्तानियों की भी जांच होगी. उनका सत्यापन चलेगा.

छत्तीसगढ़ में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की होगी जांच

छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से आए करीब 2000 लोग रहते हैं. इसमें 1800 सिर्फ रायपुर में ही हैं. पाकिस्तान से रायपुर आने वाले 95 फीसदी लोग सिंधी समाज के हैं. बाकी मुस्लिम हैं. पुलिस जांच कर रही है कि जो 2000 लोग छत्तीसगढ़ में आए वा रह रहे हैं वे किस वीजा के तहत आए हैं. पुलिस सार्क वीजा वालों की तलाश कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी केवल सार्क वीजा में आए लोगों को ही देश छोड़ने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि सार्क वीजा 24 श्रेणी के लोगों को तत्काल दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ACB और EOW का बड़ा एक्शन, भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर 20 जगहों पर रेड

वीजा पर कई विजिटर

पुलिस अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ आए ज्यादातर पाकिस्तानी विजिटर वीजा पर आए हैं. इसके अलावा बिजनेस, मेडिकल, धार्मिक और सार्क वीजा में आते हैं. सार्क वीजा पर आने वाले बहुत कम है. छत्तीसगढ़ में लोग परिवार से मिलने या इलाज के लिए आते हैं. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अनुमति लेकर आए पाकिस्तानियों की निगरानी शुरू हो गई. उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आसमान से बरस रही आग, MP-छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट, जानें आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान

रायपुर में कई लोगों ने बना लिया अपना घर

पाकिस्तान से आए कई लोगों ने सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड पर घर बना लिया है. अब ये लोग भारत की नागरिकता भी लेते जा रहे हैं, हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे लोगों की अब पहचान की जा रही है। नए सिरे से इनकी सूची तैयार की जा रही है.

एमएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर में रहने वाले पाकिस्तानियों की जांच की जा रही है. उनके दस्तावेजों की जांच के साथ थाने में सत्यापन किया जाएगा.

Exit mobile version