Vistaar NEWS

CG News: बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 22 नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार बरामद

22 Naxalites arrested with weapons in Bijapur

बीजापुर में हथियारों के साथ 22 नक्सली गिरफ्तार किए गए

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में जिला सुरक्षाबल और संयुक्त फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं. CRPF कोबरा, उसूर और जांगला पुलिस ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई. तीनों फोर्सेस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

15 अप्रैल को शुरू किया गया था अभियान

सुरक्षाबलों ने 15 अप्रैल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी. संयुक्त सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में बीजापुर से 16 अप्रैल को 22 नक्सली गिरफ्तार किए गए. टेकमेटला 7, जांगला के इलाके से 6 और नेलसनार से 9 नक्सली पकड़े गए.

डेटोनेटर समेत कई हथियार बरामद किए गए

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से डेटोनेटर समेत कई हथियार बरामद किए गए. इनमें जिलेटिन, टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन और वायर शामिल है. इसके साथ ही कई तरह की दैनिक सामग्री और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों को इनकी लंबे समय से सक्रियता की खबर थी. सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर इन्हें अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति किए, रायपुर में संदीप साहू की जगह आकाश तिवारी को बनाया नेता प्रतिपक्ष

इन नक्सलियों के नाम हैं

उसूर से गिरफ्तार किए गए नक्सली हैं, देवा माड़वी (23 साल), चैनु माड़वी (20 साल), मल्ला माड़वी (24 साल), माड़वी लखमा (45 साल), लाला मीड़ियम (30 साल), अंदा माड़वी (32 साल) और गंगा माड़वी (39 साल).

जांगला से गिरफ्तार किए गए नक्सली हैं, समीला ओयाम (22 साल), सन्तु ओयाम (23 साल), सायबो माड़वी (39 साल), रमेश आरकी (19 साल), शंकर आरकी (22 साल) और कोहले ओयाम (22 साल)

नेलसनार थाना क्षेत्र से किए गए नक्सली हैं, सोमा ओयाम (28 साल), मुन्ना ओयाम (25 साल), पिलू ओयाम (35 साल), मोटू ओयाम (20 साल), मंगड़ ओयाम (22 साल), मंगड़ ओयाम (40 साल), पण्डरू ओयाम (20 साल), रामू ओयाम (25 साल) और मुन्नी ओयाम (20 साल)

Exit mobile version