Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, विशेष मौकों पर किए जाऐंगे सम्मानित

CG News

सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारत सरकार की राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को 25 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये

राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को 25 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. यह पुरस्कार एक राहवीर को अधिकतम पांच बार मिल सकेगा. इस बैठक में डिप्टी CM अरूण साव और विजय शर्मा ने अधिकारियों को योजना का क्रियान्वयन गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं.

विशेष मौकों पर किए जाऐंगे सम्मानित

मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के विशेष मौकों पर सम्मानित किया जाए.

नियमों का कड़ाई से पालन के दिए निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने कड़ाई से अमल किया जाए. इसी प्रकार चार पहिया वाहन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से होना चाहिए.

ये भी पढे़- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर जमकर बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल

इसके अलावा बैठक में सड़कों पर आवारा पशुओं को हटाने और राहवीर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के प्रमुख सड़कों में होर्डिंग लगाने और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता के लिए कंटेन्ट तैयार कर जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Exit mobile version