Vistaar NEWS

Naxali Surrender: सुकमा में 64 लाख के इनामी 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 7 महिला नक्सली भी शामिल

Naxali Surrender

सुकमा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं सुकमा में 64 लाख इनामी 7 महिला नक्सली समेत 26 हार्डकोर सक्रिय नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

सभी सरेंडर नक्सली PLGA बटालियन, दक्षिण बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन एवं AOB क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. इनमें CYPCM-01, PPCM-04, ACM-03 और Party Member -18 रैंक शामिल हैं. इन नक्सलियों ने सुकमा, माड़ क्षेत्र एवं सीमावर्ती ओड़िशा में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.

सरकार की नीतियों से हो रहे प्रभावित

छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “पूना मार्गेम” पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से सरेंडर किया.

नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा, इंटेरोगेशन शाखा, विआशा. सुकमा, आरएफटी सुकमा एवं सीआरपीएफ 02, 159, 212, 217, 226, कोबरा 201 वाहिनी के आसूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है.

Exit mobile version