Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसमें 18 महिला नक्सली और 10 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर हथियार डाल दिए है.
इस मौके पर बस्तर IG पी सुंदर राज, BSF, ITBP, के अधिकारी सहित कलेक्टर नारायणपुर भी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही नारायणपुर जिला सर्व समाज अध्यक्ष भी रहे मौजूद रहे.
सरेंडर नक्सलियों को दिए गए पेड़
बता दें कि सभी नक्सली सरेंडर करने के लिए अपने हथियार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने आत्मसमर्पण कर बस्तर आईजी पी सुंदरराज के सामने अपने हथियार डाले. वहीं सरेंडर नक्सलियों को एक-एक पेड़ सौंपा गया. ये पेड़ उनमे मुख्य धारा में जुड़ने की उम्मीद जगाता है.
37 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
22 नवंबर 2025 को तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (DGP) की मौजूदगी में 37 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इनमें 3 राज्य समिति सदस्य (एससीएम), 3 डीवीसीएम/सीवाईपीसीएम, 9 एसीएम/पीपीसीएम और 22 पीएम सदस्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: हिडमा के खास कमांडर एर्रा ने डाले हथियार, हैदराबाद में 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर
तेलंगाना में सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में हिडमा के खास कमांडरों में से एक एर्रा भी शामिल था. बता दें कि एर्रा DKSZC मेंबर और साउथ बस्तर डिविजनल कमेटी का सेक्रेटरी रहा है. वहीं, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में CC सदस्य आजाद उर्फ अप्पासी नारायण भी मौजूद था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी नक्सली आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर और दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे.
