Vistaar NEWS

‘बाइक बोट स्कीम’ के नाम पर देशभर में 2800 करोड़ की बड़ी ठगी, मास्टरमाइंड समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News

3 ठग गिरफ्तार

अभिषेक तिवारी (रायपुर)

Crime News: राजधानी रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ओला-उबेर की तर्ज पर बाइक बोट स्कीम चलाकर देशभर में हजारों लोगों से करीब 2800 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस ने संजय भाटी, करणपाल सिंह और राजेश भारद्वाज को 2019 में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है.

‘बाइक बोट स्कीम’ के नाम पर बड़ी ठगी

मामला “मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड” कंपनी से जुड़ा है, जिसने दावा किया था कि एक बाइक पर 62,100 रुपये निवेश करने पर हर महीने 9,765 रुपये कमाई होगी. लोगों को झांसा दिया गया कि उनकी बाइक ओला-उबेर की तरह चलेगी और किराया मिलेगा. शुरू में कुछ भुगतान किए गए, जिससे भरोसा बढ़ा और हजारों लोग जाल में फंसते गए.

ये भी पढ़ें- रायपुर सेंट्रल जेल में मारपीट कांड, कुनबी समाज ने काली पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन, FIR दर्ज न होने पर उबाल

देशभर में फैला जाल, 3 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश में 150, राजस्थान में 50, मध्यप्रदेश में 6 और अन्य कई राज्यों में कुल 200 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी संजय भाटी पर अकेले एनआई एक्ट के तहत 1500 से ज्यादा केस दर्ज हैं. ईडी ने इनकी कई संपत्तियां भी जब्त की हैं.

शिकायतकर्ता अखिल कुमार बिसोई की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में 2019 में केस दर्ज हुआ था. जांच में पता चला कि आरोपी राजस्थान की जेलों में बंद हैं. कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी कर रायपुर पुलिस ने तीनों को भरतपुर और जयपुर जेल से रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि इससे इस ठगी के नेटवर्क की और भी परतें खुलेंगी.

Exit mobile version