Vistaar NEWS

बिलासपुर की उड़ानों को लगेंगे ‘विकास के पंख’, सांसद तोखन साहू की कोशिश से एयरपोर्ट के लिए 290 एकड़ भूमि आवंटित

bilaspur_aiprot

​नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मिले सांसद तोखन साहू

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर को जल्द ही विकास और उड़ान के पंख मिलने वाले हैं. बिलासपुर के हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू का ‘मिशन एयरपोर्ट’ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. उनके निरंतर पत्राचार और व्यक्तिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप, बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290.80 एकड़ भूमि का आवंटन और 50.60 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है.

परियोजना की मुख्य विशेषताएं

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने जताया आभार

इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.
​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार. सेना के आधिपत्य वाली जमीन को राज्य शासन को हस्तांतरित करने में उनके त्वरित सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से राशि जारी करने और प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए उनकी तत्परता की सराहना की. वहीं, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू को बिलासपुर की मांग को प्राथमिकता देने और 4-C श्रेणी की मंजूरी के लिए विशेष धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: उड़द और सोयाबीन समेत 5 खरीफ फसलों के लिए MSP पर खरीदी को मंजूरी

​विकास का नया अध्याय

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विश्वास जताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से बिलासपुर संभाग में निवेश, पर्यटन और रोजगार के अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें- CG News: कवर्धा में 7 करोड़ का धान ‘चूहे-दीमक’ खा गए, अधिकारी बोले- प्रदेश में बाकी जगह हालात और खराब

Exit mobile version