Vistaar NEWS

नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 37 नक्सलियों के सरेंडर की खबर, 3 बजे DGP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

naxal_surrender

37 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबर

Naxal Surrender Update: नक्सल संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है. 22 नवंबर को तेलंगाना में 37 नक्सलियों के आत्मसर्मपण की खबर है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आजाद और नक्सली कमांडर हिडमा का सहयोगी एर्रा समेत 37 नक्सली हैदराबाद में तेलंगाना DGP के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

37 नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना DGP के सामने हैदराबाद में आज 37 नक्सली आत्मसमर्पण कर सकते हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी के सदस्य आजाद उर्फ अप्पासी नारायण और कुछ दिनों पहले ढेर हुए नक्सली कमांडर हिडमा का सहयोगी एर्रा भी आत्मसमर्पण कर सकता है. एर्रा लंबे समय से नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 में हिडमा के साथ सक्रियरहा है.

3 बजे DGP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस संबंध में आज दोपहर 3 बजे तेलंगाना DGP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान पूरी जानकारी मिलेगी.

50 नक्सली गिरफ्तार

19 नवंबर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने बस्तर समेत कई जिलों में सक्रिय SZCM, DVCM, ACM रैंक के 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. आंध्र प्रदेश पुलिस ने 3 SZCM मेम्बर लखमा, मदन्ना व सोढ़ी मनीला समेत 5 DVCM, 19 ACM मेंबर और 23 PM ( पार्टी मेंबर) को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- CG Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

1 करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा ढेर

18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे.

23 नवंबर को नक्सलियों का प्रतिरोध दिवस

18 नवंबर 2025 को मुठभेड़ में हिडमा समेत 6 नक्सलियों की मौत के बाद नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने आंदोलन करने की बात कही है. नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. पत्र के मुताबि नक्सलियों ने 23 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाने का फैसला लिया है.

Exit mobile version