Vistaar NEWS

CG News: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में 39 लोगों की मौत, CM साय ने घटना पर जताया शोक

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई. जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की हो गई है. वहीं CM विष्णु देव साय ने भी घटना पर शोक जताया है.

एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत

27 सितम्बर को तमिलनाडु के करूर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई. जिसमें बच्चों और महिलाओं समेत 39 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

CM साय ने घटना पर जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दे. CM साय ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश की संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

Exit mobile version