Gariaband Naxalite surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सरेंडर लगातार जारी है. गरियाबंद में 4 नक्सलियों ने फिर आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. रायपुर रेंज IG अमरेंद्र मिश्रा, IG नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नक्सली सरेंडर की जानकारी दी.
नक्सलियों की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने 16 लाख नगद, 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बिजीएल, 12 बोर राउंड समेत कई नक्सली साहित्य भी बरामद किए हैं.
नक्सल विरोधी अभियान को लगातार मिल रही सफलता
गरियाबंद में सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एरिया कमांडर दीपक मंडावी समेत उसके सहयोगी कैलाश, रानिता ,सुजाता का नाम शामिल हैं. ये सभी धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिविजन कमेटी में सक्रिय थे. जनवरी माह में चलपति समेत 16 नक्सलियों को ढेर करने के बाद गरियाबंद जिले में नक्सली विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. इससे पहले भी 4 से ज्यादा नक्सली समर्पण कर चुके हैं. गरियाबंद मुख्यालय में आज रायपुर रेंज आईजी अमरेंद्र मिश्रा, आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
उगाही के रुपयों को छिपाकर रखा था
समर्पण करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बिजीएल, 12 बोर राउंड समेत नक्सली साहित्य बरामद किया है. इसके अलावा उगाही से इकट्ठा किए गए 16 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. साल 2025 की शुरुआत से ही एसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में सुरक्षा जवानों को लगातार सफलता मिल रही है.
