Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 4000 नए BSNL टावर, रायपुर में दूरसंचार और ग्रामीण विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG News: केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने हेतु 4000 नए बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है. इस संबंध में रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

‘चरणबद्ध तरीके से की जाएगी कार्रवाई’

डॉ. शेखर ने कहा कि इन टावरों की स्थापना के लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया, ‘बीएसएनएल आज देश में उच्च गुणवत्ता की 4जी सेवाएं दे रहा है, और इस विस्तार के साथ हम देश के अंतिम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के मिशन को साकार कर रहे हैं.’

‘डिजिटलीकरण से छात्रों को परीक्षाओं में मदद मिल रही’

डॉ. शेखर ने आगे कहा, ‘इन क्षेत्रों में विद्यालयों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अब JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है. इसके साथ ही, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जो एक संवेदनशील और समावेशी पहल है.’

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं सरकारी योजनाएं

अपने संबोधन के अंत में डॉ. शेखर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिक तक पहुंच रही हैं. वंचित, आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में भी अब तेज विकास और परिवर्तन देखा जा रहा है.’

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि डिजिटल, भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को एकीकृत रूप से मजबूत कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ को धरातल पर उतारा जाए.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 ACM और कमांडर समेत 4 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

Exit mobile version