प्रकाश साहू(जांजगीर-चांपा)
CG News: जांजगीर-चांपा क्षेत्र के सुकली गांव में NH-49 पर स्कार्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सेना के 2 जवान सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अन्य 3 घायलों को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.
स्कार्पियो और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत
सभी मृतक, नवागढ़ के रहने वाले थे और बारात से लौटते वक्त यह बड़ा हादसा हुआ है. सभी मृतक और घायल, एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. 5 मृतकों में से 2 सेना के जवान भी बताए जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति की कुछ दिनों पहले शादी हुई थी.
बारात से वापस लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, नवागढ़ से स्कार्पियो में सवार होकर पंतोरा गांव बारात गए थे. वहां से लौटते वक्त देर रात सुकली गांव में NH-49 पर बड़ा हादसा हो गया. ट्रक के टक्कर से स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई. मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई थी.
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की भी मौत हो गई, वहीं अन्य 3 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे में नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के 5 लोगों की मौत के बाद लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में जुटी हुई है. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर, वाहन छोड़कर फरार है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
मृतकों के नाम
1-विश्वनाथ देवागन पिता सुखरु देवागन उम्र 43 वर्ष
2- राजेंद्र कश्यप पिता कोमल कश्यप उम्र 27 साल (आर्मी जवान)
3- पोमेश्वर जलतारे पिता पुरषोतम जलतारे उम्र 33 वर्ष (आर्मी जवान)
4- भूपेंद्र साहू पिता रेशम साहू 40 साल
5- कमलनयन साहू पिता रामचरण साहू उम्र 22साल
सभी सडक पारा शांतिनगर नगर पंचायत नवागढ़ निवासी
